विश्व पर्यावरण दिवस पर एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने पुलिस के साथ शक्तिफार्म चौकी में किया वृक्षोरोपण।

शक्तिफार्म।एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने चौकी प्रभारी संजीत कुमार यादव के साथ पृथ्वी को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने के लिए संस्था पदाधिकारियों के सहयोग से शक्तिफार्म पुलिस चौकी में वृक्षारोपण किया।इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था उपसचिव राकेश बैरागी चन्दन सरकार ने संयुक्त रुप से कहा की सर्वप्रथम लाभ तो वृक्ष शब्द से ही लगने लगता है क्योकि वृक्ष से केवल और केवल लाभ ही होता है वृक्ष वातावरण मे फैली दूषित वायु को शुद्ध करता है वर्षा ऋतु में वर्षा वायु को रोकता है जिससे वर्षा की सम्भावना अधिक होती है वृक्ष अपने जड़ों मे मिट्टी को बांधकर रखता है जिससे मृदा अपरदन नहीं होता वृक्ष अपने आसपास के वातावरण दूषित वायु की स्वच्छता के साथ साथ भूमि को भी ठंडा रखता है वर्तमान मे सबसे बड़ी मुसीबत ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से कम से कम थोड़ी ही सही पर वृक्षारोपण करने से राहत जरुर मिलेगी वृक्षारोपण यदि एक क्रम मे किया जाये तो सुन्दरता की झलक प्रदर्शित होती हैं एक ओर वायु को स्वच्छ बनाता है तो दूसरी ओर इन वृक्षों को देवताओ का निवास बताया गया है जिन्हें भारतीय संस्कृति मे बड़ा महत्व है जैसे कि बरगद मे समस्त देवताओं का निवास होता है मुख्य रूप से ब्रह्म जी का वास होता है और पीपल मे विष्णु जी का वास होता है नीम मे माँ दुर्गा जी का निवास होता है और विभिन्न वृक्षों के छाल बीज फल पत्ते कई प्रकार की दवाइयों मे उपयोग किये जाते है जैसे की नीम के पत्तो को पानी मे उबालकर नहाने से शरीर के रोग दूर होते है इसी प्रकार उसके डालियां दातुन के रूप मे उपयोग किया जाता है यह एक आयुर्वेदिक औषधि है व पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण अति महत्वपूर्ण है इससे वातावरण स्वच्छ और निर्मल होती है व प्राणदायक ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है उनके द्वारा मिलने वाले कुछ लाभों में वाहनों द्वारा उत्सर्जित धुएं और उद्योगों से निकलते प्रदूषण को पेड़ों की उपस्थिति के कारण काफी हद तक नियंत्रित और शुद्ध किया जा सकता है हानिकारक गैसों जो पर्यावरण को दूषित करती हैं अवशोषित करना पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करना और गर्मियों के दिनों में छाया प्रदान करना शामिल है साथ ही यह भी बताया कि यह सही समय है जब हम पेड़ों के रोपण के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करने की जिम्मेदारी लेकर हमारे भारत को प्रदूषण मुक्त व आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने के लिए यह कार्य महत्वपूर्ण है। वृक्षारोपण के दौरान शक्तिफार्म संस्था सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ सचिव श्रीवास पाल उपसचिव राकेश बैरागी कोषाध्यक्ष शंकर चौधरी चन्दन सरकार विजय चन्द रतनफार्म प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री आदि लोग उपस्थित रहे

You cannot copy content of this page