राजकीय महाविद्यालय सितारगंज, सिसौना से मनदीप सिंह और वंशिता मित्तल करेंगे मिनी गोल्फ अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग।

सितारगंज। महाविद्यालय सितारगंज के बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र मनदीप सिंह तथा बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा वंशिता मित्तल का चुनाव अंतर विश्वविद्यालय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता के लिए हुए है,जो कि जयपुर में खेली जानी है। दोनों ही खिलाड़ी रुद्रपुर में 3 दिन के मिनी गोल्फ नेशनल कैंप के लिए सितारगंज से रवाना होंगे तथा 16 अप्रैल 2022 से 20 अप्रैल 2022 तक चल रहे राष्ट्रीय स्तर की मिनी गोल्फ अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता जो कि जयपुर के सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय में होनी है, में कुमाऊं विश्वविद्यालय की पुरुष तथा महिला टीम में सितारगंज महाविद्यालय की ओर से प्रतिभाग करेंगे l क्रीड़ा प्रभारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से लगभग 30 से भी अधिक खिलाड़ी इस खेल में प्रतिभाग करेंगे। मिनी गोल्फ खिलाड़ी मनदीप सिंह तथा वंशिता मित्तल ने जयपुर में भी अपने अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ( डॉ०) सुभाष चन्द्र वर्मा ने महाविद्यालय के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि बताई, उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में ऐसी बहुत सी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं जिन्हें उभारना बाकी है। प्राचार्य ने दोनों खिलाड़ियों को जयपुर में खेले जाने वाले मिनी गोल्फ़ प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
क्रीड़ा प्रभारी डॉ कमला उपाध्याय पांडेय ने अपने खिलाड़ियों के कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम में चुने जाने पर अत्यधिक खुशी जाहिर की और खिलाड़ियों द्वारा की गई मेहनत की प्रशंसा की है। क्रीड़ा प्रभारी ने बताया कि आने वाले समय में महाविद्यालय का क्रीड़ा विभाग अपने खिलाड़ियों को अन्य खेलों में भी पारंगत बनाएगा। समस्त स्टॉफ ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल की कामना की है जीत के लिए दोनों को शुभकामनाएं दीं।

You cannot copy content of this page