मूलभूत सुविधाओं से वंचित वन गांव के लोग सत्ता के दलालों से दूर रहें। ध्यानी।

रामनगर। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मूलभूत सुविधाओं से वंचित वन गांव के लोगों को सत्ता के दलालों से सावधान रहने का आव्हान किया है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि विधानसभा चुनाव निकट आते ही सत्ता मे बारी-बारी से काबिज भाजपा-कांग्रेस को मूलभूत सुविधाओं से वंचित वन गांव के लोगों की एकाएक याद सताने लगी है। इसके लिए उनके एजेंट फील्डिंग करने व फील्ड सजाने में जुट गये हैं। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी वन गांव ,टोंगिया, खत्तों में नरकीय जीवन जीने को मजबूर लोगों को बुनियादी सुविधाएं इसलिए नहीं मिल पाई क्योंकि गांव के लोग अपने दोस्त वं दुश्मन की पहचान नहीं कर पाए। प्रभात ध्यानी ने वन गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध ना होने के लिए सीधे-सीधे भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ इन पार्टियों के एजेंट जिम्मेदार है जो वर्षों से इनका शोषण कर अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति करने में लगे हैं। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने गांव में निवास कर रहे लोगों को एजेंटों से सावधान रहते हुये इनकी साजिश में न आने को कहा।

You cannot copy content of this page