सितारगंज। सितारगंज रामलीला मैदान में आयोजित उत्तराखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पहुँचे हरीश रावत ने कार्यकम में चल रहे पर्वतीय झोडा नृत्य में सम्मिलित होकर उपस्थित जनता को आश्चर्य चकित कर दिया। वहीं हरदा के इस मिलनसार रवैये को देखकर महिलाओं में हरदा के साथ झोडा नृत्य करने की होड़ सी लग गयी। अब इसे हरदा का स्वभाव कहें या राजनीतिक सूझबूझ इसका निर्णय तो आने वाले चुनावों का परिणाम ही करेगा। फिलहाल तो ये कहा जा सकता है कि हरदा ने इस कार्यक्रम में अपने आप को एक जमीनी नेता साबित करने का कोई अवसर नहीं गवाया।