महाविद्यालय में राज्य स्थापना दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई।

सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय में आज उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर एक समारोह आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त विभागों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी विभाग से विभाग प्रभारी डॉ राजविन्दर कौर ने विद्यार्थियों के मध्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका विषय उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस था। रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्तराखंड के विभिन्न प्रमुख प्रतीकों की रंगोली के माध्यम से अभिव्यंजना की। इतिहास विभाग की प्रभारी डॉ अनीता नेगी ने इस अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया। रसायन विभाग तथा राजनीति विभाग की ओर से डॉक्टर भुवनेश कुमार ,डॉ सुनीता उपाध्याय तथा डॉ वंदना बंसल ने संयुक्त रूप से भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया। शिक्षाशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ नीति चौहान ने पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया। गणित विभाग की ओर से डॉ चारू चंद्र उप्रेती ने भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जंतु विज्ञान विभाग की ओर से डॉ अंजू जोशी द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया तथा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी कराया गया ।इको क्लब की ओर से महाविद्यालय में वृक्षारोपण कराया गया। एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यगीत गाया गया ।अंग्रेजी विभाग द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ अनीता नेगी, डॉ सुनीता उपाध्याय, डॉ राजविंदर कौर, डॉ भुवनेश,डॉ रितिका गोस्वामी,डॉ अंजू जोशी,डॉ चारु चंद्र उप्रेती, डॉ वंदना बंसल, डॉ नीति चौहान, डॉ सविता, डी के तिवारी, राजेन्द्र, रमेश, संजय आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page