सितारगंज। सितारगंज रामलीला मैदान में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पहुंचकर पूर्व सैनिकों व उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकरियों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं हरीश रावत ने कर्यक्रम में पहुचकर सीधे मंच पर ना जाकर कार्यक्रम में उपस्थित जनता से मुलाकात कर हाल जाना। जिससे जनता ने प्रभावित होकर हरीश रावत जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये । साथ ही कॉग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भी हरीश रावत को पुष्प गुच्छ देकर व शॉल उढ़ाकर स्वागत किया। कर्यक्रम में हरीश रावत ने मंच से कहा कि जिस समय हमारी सरकार थी तो हमने प्रदेश में कई विकास कार्य किये। उत्तराखंड में आई आपदा से हुई क्षति से हमारी सरकार ने मात्र तीन वर्षों में निजात पाई थी। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार सिर्फ खनन पर नज़र रखती है और किसानों की मांगों पर ध्यान तक नही दे रही। किसान को खाद अभी से उपलब्ध नही हो पा रही है जबकि अभी तो फसल की बुवाई तक शुरू नही हुई इनके पास कोई सुचारू योजना नहीं है। किंतु हमारे उत्तराखंड की जनता स्वयं ही अपने आप मे सक्षम है जो इस समस्या से अपने आप निपटने रही है। हमने जो महिलाओं के हित में फैसले लिए मेरे बाद आने वालों ने उन सारी योजनाओं को अपने लाभ की बलि चढ़ा दी। इस उपलक्ष्य पर कार्यक्रम में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ व भुवन कापड़ी समेत, पूर्व कॉंग्रेस प्रत्यासी मालती बिस्वास, नारायण पाल, नवतेज पाल, फकीर सिंह कन्याल,राम नगीना, हरपाल सिंह, करन जंग आदि उपस्थित रहे।