प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत श्री रामलीला मैदान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस 17 दिसंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक प्रतिदिन विभिन्न सामाजिक कार्यों द्वारा मनाया जा रहा है।
इसी उपलक्ष्य में आज स्वास्थ शिविर के माध्यम से आम जनमानस के स्वास्थ्य का अनुभवी डॉक्टरों द्वारा परीक्षण करवाया गया। डॉ अभिलाषा पांडे, डॉ प्रवीण,डॉ पंकज की टीम द्वारा मरीजो का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, खतीब एहमद,आदेश ठाकुर,कमल जिंदल, सुमन राय, महेश मित्तल,आदेश चौहान,अमित जिंदल,सौरभ सक्सेना,ललित जोशी,भोला जोशी,धर्मा देवी आदि उपस्थित रहे।