सितारगंज। हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के तरणताल में राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज के 3 छात्रों ने अपना दबदबा बनाते हुए 6 मेडल जीते।
छात्र रवि कुमार ने 400 मीटर और 200 मीटर में दो स्वर्ण पदक हासिल किए।
छात्र करण निषाद ने 200 मीटर में कांस्य पदक और 400 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया। तथा छात्र संजय कुमार ने 100 मीटर 200 मीटर मैं रजत पदक प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों ने तैराकी की फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में यह पदक जीते हैं और आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। इन सभी विजेताओं का कहना है कि वे राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज में गेम अध्यापक रेहान सिद्दीकी द्वारा सितारगंज के जिनी कान्वेंट स्कूल में प्रशिक्षित किए जाते रहे हैं। पूर्व में भी इस विद्यालय से 2 छात्र राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं। सभी विद्यालय परिवार और प्रशिक्षक मोहम्मद रेहान सिद्दीकी ने छात्रों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।