शिकायत पर प्रशासन ने पटाखे के गोदाम को किया सीज।

सितारगंज: नगर निवासी महिला ने उपजिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से बताया कि शहर के बीचोबीच घनी आबादी में एक पटाखा कारोबारी के द्वारा भारी मात्रा में अवैध पटाखे के रूप में भारी मात्रा में बारूद इकट्ठा कर रखा है।जिससे किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना आबादी के बीच घट सकती है।
वार्ड नंबर 9 हाथीखाना निवासी महिला एकता लूथरा पत्नी अश्वनी कुमार लूथरा ने उप जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि पटाखा कारोबारी के द्वारा भारी मात्रा में अवैध पटाखे के रूप में नगर के बीचो-बीच घनी आबादी में पटाखों के स्टॉक के रूप में बारूद इकट्ठा कर रखा है। जिसके एक ओर में स्कूल भी स्थित है। जिसको लेकर महिला ने अवैध पटाखे को जप्त तक पटाखा कारोबारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर राजस्व विभाग तथा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।

You cannot copy content of this page