ग्रमीणों का सरदर्द बना गुलदार आया वन विभाग की पकड़ में।

तराई पूर्वी वन प्रभाग को मिली सफलता मिली है। कड़ी मशक्कत से जाल में फसाया गुलदार।

नानकमत्ता। वन विभाग ने, रनसाली वन रेंज तराई पूर्वी वन प्रभाग के ग्राम संरौंजा वन क्षेत्र में लगे पिंजरे में गुलदार को फसा कर पकड़ लिया है। जो कि ग्रामीणों व विभाग के लिए सर दर्द बना हुआ था उससे छुटकारा पाने में सफलता प्राप्त हो गई है। जिसे उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में विधिवत, पशु चिकित्सकों की निगरानी में इस क्षेत्र से बहुत दूर , घने जंगलों में ,अन्यत्र ट्रांसलोकेट कर दिया गया है। बता दे कि गुलदार का संरौंजा के आस पास लगातार विचरण बना था और वह लगातार ग्रामीणों के कुत्तों व बकरियों को निवाला बना रहा था। गुलदार ऑपरेशन टीम में उप प्रभागीय वनाधिकारी सितारगंज शिवराज चन्द ,वन क्षेत्राधिकारी रनसाली प्रदीप धौलाखंडी,पशु चिकित्सक हिमांशु पांगती ,आयुष उनियाल
वन दरोगा भूपाल देव ,गजेन्द्र बिष्ट,वन आरक्षी लाल सिंह नेगी ,नरेंद्र पाण्डे व दैनिक श्रमिक शामिल रहे।

You cannot copy content of this page