रामनगर, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद बुधवार को रामनगर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पहुंचकर उनका स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। आगनबाड़ी कार्यकत्री दीपा थापा ने कहा कि लंबे समय से उनकी मांग थी कि सरकार द्वारा उनका मानदेय बढ़ाया जाए उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर सरकार ने उनका मानदेय बढ़ाकर जो दीपावली का एक उपहार दिया है उसके लिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करती हैं। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लंबे समय से मानदेय बढ़ाए जाने की मांग सरकार से की जा रही थी उन्होंने कहा कि कोविड-19 जब लोग अपने घरों में थे उस समय इन लोगों ने घरों से बाहर निकलकर अपनी जान को दांव पर लगाकर जनता की सेवा की है उन्होंने मानदेय बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री व सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यदि भविष्य में और भी इनकी समस्याएं होंगी तो सरकार पूरी प्राथमिकता के साथ समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेगी।
इस मोकेे पर सुपर वाइजर गीता आर्य,माधवी मठपाल,पूनम गोला, चांदनी,मीरा भारती, चांदनी, विनीता रानी,तारा जोशी,अजरा,सारिका राजपूत, भाजपा के भावना भट्ट, रेखा रावत,सरिता महराज,ममता गोस्वामी,माया रावत, जगमोहन विष्ट, नरेंद्र शर्मा,मदन जोशी, मनीष अग्रवाल,प्रकाश थापा, आदि मौजूद रहे।