संत निरंकारी मिशन द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गयी राहत सामग्री।

रामनगर। विगत दिनों उत्तराखण्ड में आयी भीषण प्राकृतिक आपदा के चलते स्थानीय क्षेत्रों में अत्यधिक नुकसान हुआ है। इस आपदा में अनेक माध्यमों से प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुँचाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इस ओर मानव सेवा का पुण्य कार्य संत निरंकारी चैरिटिबल फाउंडेशन द्वारा भी किया जा रहा है। इस संबंध में जिला नैनीताल के तहसील रामनगर के दो गाँवों, कुनखेत एवं खैराड़, में मिशन द्वारा राहत सामग्री पहँचायी गयी। राहत सामग्री में राशन तिरपाल इत्यादि की व्यवस्था की गयी । इस मानव सेवा के पुण्य कार्य का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज मोहान के प्रधानाचार्य श्री एस० के० पाल एवं सिंचाई विभाग रामनगर के अवर अभियंता चंदन भारद्वाज द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम संत निरंकारी मिशन की ब्रान्च रामनगर (संयोजक क्षेत्र, हल्द्वानी) के पूज्य मुखी महात्मा वृक्षा राम की पावन उपस्थिति तथा सेवा दल संचालक महात्मा प्रमोद कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। हल्द्वानी से सेवा दल के महात्मा मनोज, धर्मेन्द्र, आशीष बलवन्त तथा ब्रान्च रामनगर के सेवादार महात्माओं द्वारा राहत सामग्री उपर्युक्त स्थानों पर पहुंचायी गयी।

You cannot copy content of this page