सितारगंज। एकल परिवार की बहनें लगातार शिक्षा के प्रति कर रही जागरूक। शिक्षित भारत के संकल्प के साथ निरन्तर बढ़ रहा साक्षरता मिशन।
भारत लोक शिक्षा परिषद रुद्रपुर चैप्टर के महामंत्री महेश मित्तल ने दीपावली पर्व पर एकल परिवार की बहनों को श्रीकृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। मित्तल ने बताया कि एकल अभियान के अंतर्गत पूरे भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बच्चों के शिक्षार्थ हेतु जागरण का कार्य किया जा रहा है एकल परिवार की बहनें समर्पित भाव से सेवा कार्य में निरन्तर प्रयासरत हैं। इस मौके पर लाल सिंह दायमा,शीतल सिंघल,लक्ष्मण राणा,सतीश उपाध्याय, बलविन्दर सिंह,किरन राणा, सोनिया मंडल आदि रहे।