किसानों को न मिल पाने वाली यूरिया खाद से लदे पांच संदिग्घ वाहन आखिर क्यों लिए पुलिस ने कब्जे में। जानने के लिए लिंक खोलकर पढ़े।


सितारगंज। सिडकुल पुलिस ने यूरिया खाद की सप्लाई कर रहे पांच संदिग्ध वाहनों को कब्जे में ले लिया। वाहनों में यूरिया खाद के कट्टे भरे हुए हैं। हालांकि अभी ये पता नही चला है कि खाद औधोगिक है या कृषि की है। इसकी जांच के लिए उपजिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को सूचना दी है।
संबंध तो इस बात से है कि खाद को लेकर जहां एक ओर किसानों को लंबी कतारों में लगकर भी खाद उपलब्ध नही हो पा रही है,और तमाम संगठन खाद की मारामारी को लेकर आंदोलित हैं। वहीं अगर ये खाद एग्रीकल्चर है तो ये किसानों के साथ एक बड़ा अन्याय होगा। हांलकि पुलिस ने वाहनों को जांच के लिए रोककर किसानों के लिए खाद की कमी होने पर चिंता जताने वाला कार्य किया है। वाहनों में कट्टे भरे हुए हैं। इसमें सम्भत: खाद बतायी जा रही है। जानने योग्य है कि सिडकुल की एक फैक्ट्री के उत्पादों में यूरिया खाद का प्रयोग किया जाता है। इस वजह से किसानों के लिए जारी होने वाली यूरिया की कालाबाजारी को लेकर संदेह बना हुआ है। मुख्य कृषि अधिकारी की जांच के बाद ही यूरिया से जुड़े बिंदुओं का खुलासा हो सकेगा। एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि मामले की सूचना मुख्य कृषि अधिकारी को दी गई है। जांच अधिकारी ने सिडकुल पहुंचकर खाद के सैम्पल ले लिए है।

You cannot copy content of this page