शक्तिफार्म। शक्तिफार्म में इन दिनों पर्वतीय आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा न्यू ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में प्रभु श्री राम की भव्य लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। जो बेहद ही आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। स्थानीय कलाकारों द्वारा सुंदर अभिनय किया जा रहा है।जिसमे ग्रामीण क्षेत्र आनंद नगर, बसगर, नैन पूरी,पड़ागाव, शक्ति फार्म बाजार अनेक भागों से लोग ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल पहुंच कर प्रभु श्री राम की लीला का आनंद ले रहे है। बिगत दिवस अंगद रावण संवाद की बेहतर प्रस्तुति की दर्शकों ने जमकर सराहना की अंगद का पात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सितारगंज में तैनात लैब टेक्नीशियन ब्रजेश जोशी और रावण का पात्र नंदन सिंह (नंदू डसीला) ने सुंदर अभिनव के साथ किया जिस पर जमकर तालियां भी बटौरी। रामलीला में आयोजक कमेटी के दिनेश तिवारी,कुंदन सिंह ,सुंदर सिंह,दीवान सिंह,मुकेश रावत,हरेंद्र सिंह,प्रताप सिंह राणा,दीपक सिंह,बिनोद सिंह ,निर्मल सिंह आदि उपस्थित रहे।