रामनगर। ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के आतंक को लेकर ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर है ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से शीघ्र ही इस गुलदार को कैद करने की मांग की है। ग्राम जोगीपुरा, जस्सा गांजा, गोबरा एवं मंगलार क्षेत्र में पिछले 1 सप्ताह से गुलदार का आतंक बना हुआ है गुलदार कई लोगों पर हमला करने का भी प्रयास कर चुका है गांव में गुलदार के आतंक को लेकर ग्रामीण दहशत में है ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की दस्तक को लेकर ग्रामीण अपने घरों में ही कैद रहने पर मजबूर हैं बीते दिवस भी बाजार से घर जा रहे एक व्यक्ति पर इस गुलदार ने हमला करने का प्रयास किया था लेकिन यह व्यक्ति किसी तरह गुलदार के हमले से बच गया हालांकि गुलदार की सूचना पर वन विभाग द्वारा ग्राम मंगलार क्षेत्र में गुलदार को कैद करने के लिए पिंजरा लगाने की कार्रवाई भी की गई है लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीण दहशत में है ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र गुलदार को कैद कर ग्रामीणों को इसके आतंक से निजात दिलाई जाए। इस मौके पर रमेश चंद्र, विरेन्द्र कुमार, महेश चंद्र, राहुल,गौरव कुमार, रोहित, विक्की,राजेद्रं टम्टा, आदि मौजूद रहे।