रामनगर, शुक्रवार को कालाढूंगी से ट्रांसफर होकर आए एसडीएम गौरव चटवाल ने रामनगर एसडीएम का कार्यभार सम्हालते हुए मीडिया से बातचीत की और बताया कि वर्तमान में चल रहे कोविड बैक्शीनेशन को लेकर वैक्सीन शत प्रतिशत लगवाना उनकी प्राथमिकता में होगा उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील करते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सहयोग करने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव कराना भी एक बड़ी चुनौती है उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया जाएगा एसडीएम चटवाल ने कहा कि सरकार की योजनाएं आम जनता तक पहुंचाना तथा जनता की समस्या का समाधान निचले स्तर तक कराना भी उनकी प्राथमिकता में होगा उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि पीड़ित व्यक्ति को भटकना ना पड़े तथा उसकी समस्या का समाधान निचले स्तर पर ही हो इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे तथा जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से भी जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील भी की है।