स्टोन‌ क्रेशर लगा‌ने‌ को‌ लेकर ग्रामीणो‌ में‌ रोष।

  

रामनगर। जस्सागांजा गांव में स्टोन क्रेसर लगने की जानकारी‌‌ मिलने से ग्रामीण हुए नाराज। जिस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान निधि मेहरा के नेतृत्व में एक पंचायत हुई। पंचायत में तय हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र में स्टोन क्रेशर नही लगने दिया जाएगा। और स्टोन क्रेशर न लगाए जाने के लिए ग्रामवासी आत्मदाह करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस‌ मोके पर, ग्राम प्रधान निधि मेहरा ,पूर्व प्रधान आनंद सिंह करायत, वीरेंद्र मेहरा, कन्नू ,हरदीप सिंह धर्मेंद्र आलसी, विजय जोशी ,कपिल, राजेंद्र जलाल ,तारा सिंह, ग्राम प्रघान हेमा विस्ट,आदि लोग मोजूद रहै।

You cannot copy content of this page