ग्रामीण क्षेत्रों में स्टोन क्रेशर नही लगवाना चाहते ग्रामीण।

रामनगर। शासन ने जहां ग्रामीण क्षेत्रों में स्टोन क्रेशर लगाने की स्वीकृति दी है वही रामनगर में ग्रामीणो द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्टोन क्रेशर लगने का निरन्तर विरोध कर रहे हैं। रामनगर के जस्सागांजा के बाद अब रामनगर के ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज सुबह स्टोनक्रेशरों/ स्क्रीनिंग प्लांटों का निर्माण रोकने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि उदयपुरी बंदोबस्ती में निर्माण स्टोन क्रेशर इंडस्ट्रीज देवराज व प्रेमचंद्र की भूमि पर किया जा रहा है जो की आबादी के बीचो-बीच है जिसके समीप में आवासीय भूमि बाग-बगीचे और कृषि भूमि है। जिस स्थान पर स्टोन क्रेशर प्लांट निर्माण किया जा रहा है वहां बरसाती पानी का बहाव भी होता है। जिससे कृषि और भवन जल मग्न हो जाएंगे। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि कृषि ग्राम वासियों की जीविका का एकमात्र साधन है। स्टोन क्रेशर के निर्माण से स्टोन क्रेशर के संचालित होने से कृषि भी पूर्ण रूप से प्रभावित हो जाएगी और समीप में ही प्राथमिक विद्यालय,सरकारी नाला एवं सिंचाई की गूल है। जबकि ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती फल पट्टी ज़ोन के रेंज में 1 किलोमीटर अंतर्गत आता है और फल पट्टी के 3 किलोमीटर की रेंज में स्टोन क्रेशर का प्लांट निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत से इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है,जो पूर्ण रूप से गलत है। अब इतने पर भी यदि शासन हमारी स्टोन क्रेशर न लगाने की मांग को नही मानता है तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

You cannot copy content of this page