(उत्तराखंड)सितारगंज। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी फकीर सिंह कन्याल कोरोना काल मे लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं। उन्होंने ग्राम नकुलिया में कोरोना काल में सैनिटाइजर का अपने हाथों से छिड़काव किया। साथ ही ग्राम नकुलिया नई बस्ती में गरीब परिवारों को राशन वितरण किया। रविवार को राज्य आंदोलनकारी ने खुद ही गांव को सैनिटाइज करते हुए दवा का छिड़काव किया। नई बस्ती में गरीब परिवारों में राशन का वितरण किया। फकीर सिंह कन्याल ने कहा कि कोरोना काल मे ग्रामीणों की मदद करना सभी का कर्तव्य है। कहा कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए उन्होंने गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया।इस मौके मे लोकेश जोशी,प्रवीण शर्मा,निर्मल गहतोड़ी ,प्रकाश जोशी,अमित राणा ,चरणजीत सिंह आदि समर्थको मौजूद रहे!