रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर की एसओजी ,पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की संयुक्त टीम ने बीती रात्रि एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस की कार्रवाई में पांच जोड़ों यानी 10 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थितियों में हिरासत में लिया गया है, जबकि मौके पर मौजूद रहे तीन लोग भागने में सफल हो गए। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। इनमें सात प्रयोग किये गए कंडोम, 16 बिना यूज वाले, एक लैपटॉप और करीब साढे छह हजार नकद बरामद किए गए हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित गेस्ट हाउस में छापा मारा। यहां जनता इंटर कॉलेज के समीप एक गेस्ट हाउस से पुलिस ने मौके पर आपत्तिजनक स्थिति में मिले 10 युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया है। पकड़ी गई पांच युवतियां नेपाल, उत्तरप्रदेश एवं पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। जबकि पकड़े गए पांचों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यूपी के लोगों के लिए भी उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्र सैक्स के लिए मुफीद साबित हो रहे। बताया जा रहा है पुलिस ने इनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।