सितारगंज। विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फिटनेस एंड ट्रैकिंग प्रतियोगिता का आज समापन हुआ, जिसमें कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 4 गोल्ड तथा एक रजत के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ की टीम विजयी घोषित की गई। दो गोल्ड तथा 2 सिल्वर के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर की टीम रनर अप रही, जबकि एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी की टीम को एक गोल्ड से संतोष करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने अपनी शत-प्रतिशत ऊर्जा के साथ प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में गोला फेंक, रस्साकशी, 50 मीटर दौड़, सिटअप, रनिंग विद पार्टनर, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, क्रिकेट बॉल थ्रो, शूटिंग वॉलीबॉल आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण था 3 किलोमीटर दौड़ पांच किलोमीटर भार के साथ , जो सभी प्रतिभागियों को करना आवश्यक था। इन प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा की प्रमुख भूमिका रही। क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता को कराने का मुख्य उद्देश्य कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों की फिटनेस की परख करना है। निर्णायकों में श्री राजेन्द्र सिंह नेगी, अंकुश रौतेला, धीरज चौधरी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय सितारगंज के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र वर्मा ने सभी विजेता टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा आए हुए सभी खिलाड़ियों तथा उनके कोच एवं टीम मैनेजर का आभार व्यक्त किया । प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ सुभाष वर्मा के के कर कमलों से सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये गए। प्रतियोगिता का सफल आयोजन क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर कमला पांडे उपाध्याय तथा उनकी समस्त टीम ने किया ।इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा, प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र वर्मा, क्रीड़ा प्रभारी डॉ कमला उपाध्याय ,डॉ सत्य मित्र सिंह, डॉ अनीता नेगी, डॉ राजविंदर कौर, डॉ भुवनेश कुमार ,डॉ अंजू जोशी, डॉ सविता ,डॉ चारू उपरेती, डॉ वंदना बंसल , पुष्कर बिष्ट, सुदर्शन कुमार, सुरेंद्र सिंह, राजेश कुमार , रणजीत सिंह,श्री डी के तिवारी ,केदार दत्त पुनेठा, राजेंद्र ,राजू, रमेश ,संजय, दीवान सिंह आदि उपस्थित रहे।