मेरा सपना मेरा लक्ष्य करियर कॉउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

राजकीय महाविद्यालय सितारगंज से 25 छात्राओं को रुद्रपुर विकास भवन में महिला सशक्तिकरण विभाग की कार्यशाला के लिए भेजा गया जिसका शीर्षक था “मेरा सपना मेरा लक्ष्य” जिसमें सभी छात्राओं ने अपनी रूचि के अनुसार ही भविष्य के लिए अपने कार्य क्षेत्र का चुनाव करने पर विचार प्रस्तुत किए । मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने विकास भवन सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत ’’मेरा सपना मेरा लक्ष्य कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए छात्राओं को कैरियर हेतु मुख्य टिप्स दिए गए। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी व्यक्तियों को अपनी कमजोरी व ताकत का पता होता है और जिस क्षेत्र एवं विषय में व्यक्ति की दिलचस्पी नहीं होती, उस क्षेत्र एवं विषय में व्यक्ति अपनी क्षमता का शतप्रतिशत उपयोग नहीं कर पाता है। उन्होंने छात्राओं को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि अपनी दिलचस्पी के अनुरूप ही भविष्य के लिए लक्ष्य का निर्धारण करें जिससे लक्ष्य की प्राप्ति हेतु चरणबद्ध कार्य योजना तैयार करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी मेहनत,-लगन एवं समयबद्धता से कार्य करना सुनिश्चित हो सके,और सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता परन्तु यह भी ध्यान रखना चाहिए की तीव्र बुद्धि कार्य कड़ी मेहनत से बेहतर है। उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि सफलता के लिए सकारात्मक आइडिया होने के साथ ही उसे सफल बनाने की दिशा में रणनीति बनाकर कार्य करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में सरकारी सैक्टर के साथ ही प्राईवेट सैक्टर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि जीडीपी में प्राईवेट सैक्टर की बहुत बड़ी भूमिका है। जिस कारण स्वरोजगार की संभावनाओं को भी नकारा नहीं जा सकता है और सरकार द्वारा स्वरोजगार से सम्बन्धित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं से भी अवगत कराया।
छात्राओं को विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालय भ्रमण के साथ ही एसएसपी कार्यालय का भी भ्रमण कराया गया व महिला हैल्पलाईन के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही बालिकाओं को उनकी रूचि के अनुसार चिकित्सा, शिक्षा, पुलिस, आर्मी आदि की भर्ती प्रक्रिया के से अवगत कराने के साथ ही स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी डॉ.महेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, महिला कल्याण अधिकारी डॉ. श्वेता दीक्षित, सीओ परवेज अली,जिला समन्वयक कमला अधिकारी, ज्योति सैनी महाविद्यालय से शिक्षाशास्त्र विभाग से नीति चौहान, अंग्रेजी विभाग से रितिका गिरी गोस्वामी छात्रा मानसी जयसवाल, रुचि, आयुषी सक्सेना, सिमरजीत कौर योग्यता आदि छात्राएं उपस्थित रहीं।

You cannot copy content of this page