नैनीताल। लेक्स इंटरनेशनल स्कूल, भीमताल के कक्षा नौवीं के विद्यार्थी सितार वादक हर्षित कुमार को विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस नेगी ने पच्चीस हजार नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।
हर्षित कुमार का राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति में सफल होने और लगातार राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपने सितार वादन की प्रतिभा को प्रदर्शित करने पर प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस वर्ष सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति परीक्षा (सीसीआरटी) दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर कुल 5556 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी थी जिसमें उत्तराखंड से मात्र हर्षित का चयन हुआ है। हर्षित लखनऊ घराने से अपने दादा सुरेश कुमार ( सितार वादक) व अपने पिता अमृत कुमार ( सितार वादक) से सातवीं पीढ़ी में सितार व संगीत की शिक्षा ले रहे हैं। हर्षित विगत वर्ष भी मोहन उप्रेती लोक सांस्कृतिक कला एवं विज्ञान शोध समिति अल्मोड़ा द्वारा बाल प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। उत्तराखंड राज्य से बाहर भी हर्षित प्रतियोगिता मैं लग भग आठ बार राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ, जालंधर, हरियाणा यमुनानगर आदि स्थानों में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। हर्षित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगीत की सेमिनार में भी ऑनलाइन प्रतिभाग कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस नेगी ने खुशी व्यक्त करते हुए भविष्य में और परिश्रम कर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक वर्ग से पीके चौहान और शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी।