(उत्तराखण्ड)सितारगंज के उकरोली ग्राम में बीती दिनांक 16 मई को नाबालिक की अश्लील वीडियो बनाकर 2 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है जिसमे रंगदारी न मिलने पर युवकों ने वीडियो वायरल कर दी । हांलाकि वीडियो में बेबस लड़की चीखती रही चिल्लाती रही लेकिन फिर भी न माने आरोपी। वीडियो के अनुसार युवकों ने लड़की की पिटाई भी की और मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पूरी खबर जानने के लिए जुड़े रहिए जन संवाद से। क्योंकि जन संवाद।सच की आवाज।। आपके विचारों को दे स्वर।