सूरज नेताओ व समाजसेवियों को दिखा रहे हैं रोशनी।

(उत्तराखण्ड)शक्तिफार्म। कोरोना महामारी के संकट में युवा सूरज देवनाथ बीमार गरीब व असहाय लोगो के दरवाजे पर निशुल्क दवाइयां व जरूरत मंदो को राशन पहुंचाने में जुटे है। सूरज देवनाथ एक सामान्य घर से रखते है। ताल्लुक सूरज की शक्ति गड़ बाजार में है। एक सरिता इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान ओर आजकल समाजसेवा में जुटे है।सूरज ने अपना मोबाइल व वॉट्सएप नंबर सार्वजनिक कर उस नंबर में मगाते है दबा के पर्चे और उसके बाद उस दवा को जरूरत मंद तक पहुंचाते भी है। 28 वर्षीय सूरज अपने साथी मोहित के साथ गरीब एवं बीमार लोगो तक पहुंचा रहे है राहत सामग्री सूरज अब तक लगभग 310 लोगों तक पहुंचा चुके है राहत सामग्री और नगर को सेनिटाईज भी अपने निजी खर्चे से कर चुके है ।सूरज का कहना है कि जिस जरूरत मंद का फोन आते ही वो अपने साथी मोहित के साथ निकल पड़ते है।जो आगे भी जारी रहेगा सूरज का बीते दिन स्वास्थ ज्यादा खराब होने के कारण थोड़ा सही होने पर शाम को फिर जरूरत मंदो की मदद के लिए पुनः फिर निकल पड़े। उनका कहना है।की गरीबों की मदद से खुद भी एक नई ऊर्जा मिलती है।इस महामारी में सभी सक्षम लोगो को बड चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और सूरज ने बताया कि मेरा सहयोग करने में मेरे मित्र मोहित बिस्वास,अनिकेश कुमार,रमेश रॉय,मुकेश कुमार, रंजन सरकार,नवीन मंडल आदि लोग है।

You cannot copy content of this page