शक्तिफार्म। उत्तराखंड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद प्रदेश में युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी, जनपद व विधानसभा के पदाधिकारियों की नई टीम गठित की जा रही है।
जिनके निर्वाचन के लिए ऑनलाइन वोटिंग कराई जा रही है।
वही विधानसभा सितारगंज से सुमिंदर यादव निर्विरोध युवा कांग्रेस के नए विधानसभा अध्यक्ष चुने गए हैं।
इस दौरान सुमिंदर यादव ने उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सहित जिला व विधानसभा के सभी कांग्रेसजनों का का आभार व्यक्त किया और कहा की युवाओं को आगे आना होगा तभी युवाओं के साथ मिलाकर लड़ाई लड़ी जाएगी। बधाई देने वालो में जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य,नवतेज पाल,रमेश रॉय,संदीप बाबा,मुकेश रावत,नारायण सरकार ,सूर्य प्रताप सिंह,अजय कुमार गांधी,वजींदर मोमी,सुसिल कुमार ,प्रेम चन्द,विवेक यादव,अभिषेक साहनी आदि थे।