सितारगंज। क्षेत्र के ग्राम बघोरी के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग करते हुए पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही प्रशासन से जल्द ही सड़क को बनवाने की माँग की। वही ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 4 माह पहले सड़क बनाने के लिये टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक सड़क का निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही कहा कि आए दिन सड़क पर गड्ढे होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं सड़क पर चलने वाली दो पहिया वाहन कई बार गिर गए जिससे कई लोग चोटिल भी हुय है। लेकिन प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है।साथ ही ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करने की मांग करते हुए पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही जल्द सड़क बनाने की मांग की है।
बता दें कि बघोरी गांव में लगभग पांच हजार की जनसंख्या निवास करती है जिसकी मुख्य सड़क बरसात होते ही तरफ में तब्दील हो जाती है जिसे ग्रामीणों को शहर की ओर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही ग्रामीणों का कहना है कि सितारगंज शहर से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर बघोरी गांव होने के बाद भी इस और ना तो ओर किसी राजनेता या प्रशासन की नजर अब तक नजर नही पड़ी है।जिस कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आप खुद भी तस्वीरे देख सकते है किस तरीके से ग्रामीण टूटी सड़क पर निकले ने को मजबूर है जिसमें प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहे सैयद सिराज अहमद उर्फ मुन्ने मियां सैयद मेराज अहमद शाकिर अली उर्फ बब्बू पठान अमीर दूल्हा शकील अंसारी उर्फ भूरा मोहम्मद इमरान अबरार हुसैन कमर अली रिजवान खान रहीश खान इरफान अली मुजफ्फर अली लईक अंसारी अकरम अली मासूम अली नासिर अली जाफ़र अली लल्ला खान मुजाहिद अंसारी तौसीफ अली इस्लाम दद्दा मोहम्मद यूनिस बसीम कुरैसी आरिफ खान बड्डे अली आदि लोग शामिल रहे