श्री श्याम के जयकारों से गुंजायमान हुआ वातावरण। श्याम भक्तो ने निकाली भव्य निशान यात्रा।

~ महिलाओं व बच्चों ने सर्वाधिक निशान उठाऐ।

~ खाटू नरेश का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।

सितारगंज। श्री श्याम संकीर्तन मण्डल द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले बाबा के जन्मदिन पर भव्य निशान यात्रा का शुभारम्भ विधिवत बाबा श्याम प्रभु खाटू वाले के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट से भव्य निशान यात्रा प्रारम्भ हुई। यात्रा में भक्तों ने बाबा के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया। यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंची जहां भक्तों ने निशान बाबा के सम्मुख चढ़ाएं। श्याम भक्त महेश मित्तल ने बताया कि प्रतिवर्ष श्याम बाबा के जन्मदिन पर निशान यात्रा निकाली जाती है श्याम की अनन्य भक्त ममता गोयल,संगीता मित्तल,सीमा सिंघल ने बताया कि राजस्थान मे रीगंस से 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर श्याम प्रेमी निशान लेकर खाटू धाम जाते हैं, निशान का बहुत बड़ा महत्व है जो बाबा श्याम का निशान उठाता है बाबा उसकी मनोकामना पूरी करते हैं ऐसा भक्तों का विश्वास है। यात्रा में सुरेश अग्रवाल,सुरेश सिंघल,शिवकुमार मित्तल,रामजी लाल मित्तल, महेश मित्तल,विनय गर्ग,मुकेश गोयल, टीटू गोयल,अंकुर गर्ग,प्रदीप गर्ग,दीपक गोल्डी, ब्रजलाल गुप्ता, नत्थू लाल गोयल,तुषार मित्तल, विक्की गर्ग,उमेश गर्ग,बजरंग गुप्ता,विनय मित्तल, उमेश सिंघल,संजय मित्तल,सम्पतराम गोयल, गोविन्द सिंघल,मोहित जिन्दल,विनोद सिंह,संजय जिन्दल,रुप्पल जिन्दल,ममता गोयल, संगीता मित्तल,राखी गोयल, सीमा सिंघल, सीमा गोयल,रुचि सिंघल,शृवेता गोयल, नेहा जिन्दल, प्रेरणा गोयल, रुचि गोयल, अंजली सिंघल, पल्लवी सिंघल,शिखा गोयल, विन्दिया गोयल, सुरभि अग्रवाल,रचना अग्रवाल, श्वेता सिंघल,ज्योति सिंघल,मोना अग्रवाल,आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page