शातिर बहु का दांव पड़ा उल्टा और फंस गई पुलिस के चंगुल में।

नानकमत्ता। पुलिस को सूचना मिली की ग्राम ध्यानपुर में घर के आंगन में सो रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है उधर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की बहू रजविंदर कौर पत्नी कुलवंत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के प्रधान सहित छह अन्य लोगों पर ससुर की गोली मार कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया
जब पुलिस ने परत दर परत पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि जमीनी विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों को फंसाने के लिए मृतक व्यक्ति की बहू ने ही अपने ससुर को गोली मारने की साजिश रच कर ₹50000 की सुपारी तय कर एक अपराधी से ससुर के पैर पर गोली मरवा दी थी पर अत्यधिक खून बहने के कारण पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई और षड्यंत्रकारी बहू का दाव उल्टा पड़ गया उधर इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक की बहू,उसकी बहन,उसके भाई,मृतक की समधन,हत्या करने वाले शूटर और मृतक के बेटे के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश रचने के मामले में नानकमत्ता थाने में मुकदमा दर्ज कर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने हत्यारोपी के पास से हत्या की वारदात में इस्तेमाल की गई बंदूक, कारतूस और सुपारी के तौर पर शूटर को एडवांस में दिए गए ₹15000 भी बरामद कर लिए है गिरफ्तार सभी हत्या आरोपियों को पुलिस ने रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

You cannot copy content of this page