सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसायटी ने फिर बचाई एक अधेड़ व्यक्ति की जान।

रामनगर। बुजुर्ग को विषैले सांप ने काटा तो हो गया बुरा हाल। परिजनों
में भय का माहौल व्याप्त हो गया तभी फरिश्ता बनकर आयी गीता कश्यप और बचा ली बुजुर्ग की जान। बता दें कि ख्वाजपुर पीरुमदारा निवासी चिंतामणि उम्र 65 वर्ष के घर में एक विषैला सांप अचानक घुस गया था घर में सांप होने की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया बताया जाता है कि इसी बीच चिंतामणि ने सांप को चिमटे से पकड़ कर घर से बाहर करने की योजना बनाई थी लेकिन इसी बीच इस विषैले सांप ने चिंतामणि पर हमला बोलते हुए उसके हाथ में काट लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और परिजन उसे उपचार के लिए मोहल्ला बंबाघेर स्थित सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष व विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप के घर पहुंचे लेकिन उस वक्त घर में चंद्रसेन कश्यप मौजूद नहीं थे लेकिन उसके पश्चात घर में उनकी पत्नी गीता कश्यप मौजूद थी चिंतामणि के परिजनों ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी जिसके बाद गीता कश्यप द्वारा उक्त अधेड़ व्यक्ति का उपचार शुरू करते हुए कुछ देर बाद उसकी हालत में सुधार दिखाई दिया। लेकिन गीता कश्यप द्वारा इसके बावजूद भी उपचार की प्रक्रिया जारी रखी गई करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उपचार के उपरांत चिंतामणि पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर को परिजनों के साथ रवाना हो गए जिसके बाद चिंतामणि के परिजनों ने सोसाइटी का आभार जताया ‌वहीं सोसायटी के‌ अध्यक्ष चद़रसैन कश्यप ने क्षेत्र के लोगों से सांप के काटने के उपरांत घरेलू व झाड़-फूंक ना करने की अपील करते हुए सरकारी अस्पताल व सोसाइटी से सहयोग लेने की अपील की है। वहीं सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में बरसात का समय चल रहा है और ऐसे में सांपों का निकलना ज्यादा रहता है उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों के आसपास पूर्ण रूप से सफाई रखें साथ ही नालियों में फिनेल का प्रयोग करें और सांपों के संरक्षण में सोसाइटी को अपना सहयोग दें।

You cannot copy content of this page