सितारगंज। नगर में सनातन धर्म मंदिर के बाहर खिचड़ी का प्रसाद वितरित कर भगवान श्री कृष्ण की छठी धूम धाम से मनाई गई।कहा जाता है कि कन्हैया जन्म यानी कि जन्माष्टमी के छह दिन बाद छठी मनाई जाती है। इस दिन सबसे पहले कान्हा को सुबह के समय पंचामृत से स्नान कराकर इसके बाद शंख में गंगाजल डालकर कान्हा को फिर से स्नान कराते हैं। और भगवान श्रीकृष्ण को पीले रंग के वस्त्र पहनाकर उनका श्रृंगार आदि किया जाता है। और उसके बाद मिश्री और मक्खन का भोग लगाकर खिचड़ी का भोग लगाया जाता है जिसे भक्तों में वितरित करके भगवान श्री कृष्ण की छठी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। नगर के कई अन्य मंदिरों में भी खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया जिसे ग्रहण करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ नज़र आई । प्रसाद वितरण आयोजन में मंदिर के पुजारी पवन दीक्षित, नरेंद्र गोयल,नारायण सिंह रावत, रवि ठाकुर,सुमित गर्ग,तुषार मित्तल,विनय गर्ग,अनमोल गोयल, आदि उपस्थित रहे।