आरएसएस ने संभावित तीसरी लहर से बचाव कर निपटने को जिला स्तर पर दिया स्वम् सेवकों को प्रशिक्षण।

रुद्रपुर,10 अगस्त।
कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जिला स्तर पर अति महत्वपूर्ण प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया। वर्ग में कोरोना महामारी के लक्षण, बचाव और उपचार की अनुभवी चिकित्सकों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। संघ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नीचले स्तर तक प्रशिक्षण देगा। इसके लिए जिला, नगर व ग्रामीण स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण टीमों का भी गठन किया गया।

मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज, रुद्रपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ। जिसमें आर्युवेद व एलोपैथिक चिकित्सकों ने कोविड-19 के लक्षण, उससे बचाव और उपचार के साथ सावधानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला पालक देवेंद्र रावत व विभाग प्रचारक नरेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षण टोली की योजना, उसके क्रियान्वयन की विधि से अवगत कराया।
इस मौके पर जिले भर में प्रशिक्षण हेतु दीपक सुधा जिला प्रशिक्षण प्रमुख, खूब सिंह विकल एवं विशाल खेड़ा सह जिला प्रशिक्षण प्रमुख बनाएं गए। जबकि नगर क्षेत्र के लिए महेश मित्तल, ग्रामीण क्षेत्र के लिए डा. गौरव वाष्णेय प्रमुख तथा सुमंत विश्वास सह प्रमुख होंगे। इसके अतिरिक्त खटीमा नगर के लिए महेश मित्तल व लाल सिंह दायमा, खटीमा ग्रामीण क्षेत्र के लिए खूब सिंह विकल व आशीष पांडेय,सितारगंज नगर अरविंद कनौजिया व सतीश उपाध्याय, सितारगंज खंड निखलेश व भगत जी, किच्छा नगर कैलाश व डा. मनेन्द्र गुलाठी, किच्छा खंड डा. संजय शर्मा व अनिल गुप्ता, पंतनगर नगर राजेंद्र शर्मा व विशाल खेड़ा, रूद्रपुर नगर दीपक पाठक व बिट्टू शर्मा, गदरपुर बलविंदर सिंह व अनिल राज तथा खंड क्षेत्र में लाखन व
डा. संदीप तलवार को प्रशिक्षण टीम में शामिल किया गया है।
प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य रुप से पश्चिम उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड क्षेत्र प्रमुख देवेंद्र रावत, संघ के विभाग प्रचारक नरेंद्र कुमार, प्रांत सह कार्यवाह श्रीपाल सिंह राणा, विभाग संघ चालक राम उजागर, जिला संघ चालक अशोक जयसवाल, जिला प्रचारक नरेंद्र सिंह, जिला कार्यवाह समरपाल, सरदार बरीत सिंह आदि का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिला।

You cannot copy content of this page