सितारगंज। आरोग्य मित्र प्रशिक्षण योजना की बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर योजनाएं बनाई गई जिला नगर इकाई प्रमुख महेश मित्तल व नगर प्रशिक्षण प्रमुख अरविंद कन्नोजिया व सतीश उपाध्याय ने आरोग्य प्रशिक्षण को लेकर संघ कार्यालय सितारगंज में कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली जिसमें संघ के बस्ती प्रमुख व अन्य सामाजिक स्वयंसेवकों को संभावित कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रशिक्षण दिया गया। जिला नगर इकाई प्रमुख महेश मित्तल ने बताया कि सभी स्वयंसेवक परमात्मा से यही अरदास करें कि तीसरी लहर का प्रकोप हम सब पर न ही आये हम सभी सुरक्षित रहे, और इस महामारी में धैर्य आवश्यक है,फिर भी हमें एहतियात लोगों को जागरूक करना होगा, किसी भी विशम परिस्थितियों में डाक्टर्स से सम्पर्क करें और इससे संबंधित आवश्यक उपकरण व दवाईयां समय से प्राप्त हो सके इसका चिंतन व व्यवस्थाओं को लेकर बस्ती स्तर पर टीमें बनानी होंगी। नगर इकाई स्तर पर दायित्व में केशव बस्ती प्रमुख विशाल श्रीवास्तव,माधव बस्ती प्रमुख मदन मोहन मिश्रा,वीर सावरकर बस्ती प्रमुख सतीश उपाध्याय, अम्बेडकर बस्ती प्रमुख प्रदीप प्रजापति, विवेकानंद बस्ती प्रमुख विनय गुप्ता, सुभाष बस्ती प्रमुख महेंद्र गुप्ता को बनाया गया। बैठक में सन्तोष मिश्रा,
मुकेश श्रीवास्तव,,लाल सिंह दायमा,विशाल श्रीवास्तव,लक्ष्मण राना,मदन मोहन मिश्रा, अनिरुद्ध राय, बीना साहू,सुमन राय,सुलोचना रावत आदि उपस्थित रहे।