एकल की बहनों ने वन कर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र उपहार में वन कर्मियों ने बहनों को दिए वृक्ष।

सितारगंज-आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर एकल अभियान कार्यरत आचार्य बहनों ने सितारगंज वन विभाग पहुंचकर वन कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा वहीं वन कर्मियों ने एकल की बहनों को उपहार में छायादार व फलदार वृक्ष दिए एकल अभियान भारत शिक्षा परिषद के रुद्रपुर चैप्टर महामंत्री महेश मित्तल के समेत सितारगंज वन विभाग के दफ्तर पहुंच आचार्य बहनों ने स्वतंत्रता दिवस पर रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन कर सभी कर्मियों को रक्षासूत्र बांधे वहीं वन क्षेत्राधिकारी जे पी डिमरी ने वनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वन है तो हम हैं बिना वनों के मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है वहीं उप वन क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र पंत ने समस्त देशवासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड की दूसरी लहर में जिस तरह देश भर में ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोगों की अकाल मृत्यु हुई यह प्रकृति का मानव को एक संदेश है कि यदि प्रकृति में वृक्ष नहीं होंगे तो मानव जगत व प्राणी जगत का जीवन संभव नहीं है वन विभाग के कर्मचारी अपनी जान हथेली में रखकर खूंखार जानवरों के बीच वनों की देखभाल करते हैं और प्रत्येक व्यक्ति ने यह संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक शुभ कार्य में वृक्षारोपण अवश्य करें मात्र वृक्षारोपण ही नहीं जिन वृक्षों को रोपित किया गया है उनकी रक्षा व देखभाल अपने परिवार के सदस्यों की तरह करें कार्यक्रम में उपस्थित वन उप क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र कुमार पंत उस वक्त भावुक हो गए जब उन्होंने देखा कि एकल अभियान की बहने वन कर्मियों के लिए रक्षा सूत्र लाई हैं गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोग अकाल मृत्यु के शिकार हुए स्वयं धीरेंद्र पंत की इकलौती बहन व दो अन्य पारिवारिक मित्रों को खोना पड़ा था इस दौरान धीरेंद्र पंत भावुक हो गए और उन्होंने कहा की मेरी एक बहन कोरोना काल की भेंट चढ़ गई जिन्हें अंतिम समय पर भी मैं नहीं देख पाया लेकिन आज जिस तरह एकल की बहने यहां पहुंची हैं तो मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मेरी एक नहीं बल्कि अब एकल परिवार की समस्त बहनें मेरी ही बहन हैं इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई धीरेंद्र पंत ने कहा कि आज जिस तरह एकल की बहनों ने वन कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा है वन विभाग हमेशा वृक्षों के साथ बहनों की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है वहीं भारत लोक शिक्षा परिषद रुद्रपुर चैप्टर के महामंत्री महेश मित्तल ने कहा कि एकल अभियान लगातार वृक्षारोपण करता है पर्यावरण दिवस पर एकल अभियान के द्वारा वृक्षारोपण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत समूचे देश में एक करोड़ वृक्ष रोपित करने का संकल्प लिया था जिसे पूर्ण किया जा चुका है महेश मित्तल ने वन कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी जिस तरह रात दिन वनों की रक्षा करते हैं और इस प्रकृति को सुरक्षित रखते हैं इसके लिए वन विभाग बधाई का पात्र है वास्तव में वनों की रक्षा करना वन विभाग का ही नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में आचार्य बहनों समेत लाल सिंह दायमा,सतीश उपाध्याय, सोनू शर्मा, विशाल श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page