उत्तराखंड पुलिस के उप निरीक्षक सितारगंज निवासी रमेश चंद्र भट्ट राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित।

बेदाग छवि व उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला सम्मान।

टनकपुर। उत्तराखंड के जनपद चंपावत के टनकपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी रमेश चंद्र भट्ट को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है मुख्य रूप से चंपावत जिले के ग्राम बालातडी के अमोली तोक निवासी रमेश चंद्र भट्ट का परिवार वर्तमान में सितारगंज के वार्ड नंबर 2 में रहता है यह पुरस्कार उन्हें उनकी बेदाग छवि अपने कार्य के प्रति कुशल कर्तव्य निष्ठा व उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया गया है उन्हें राज्यपाल द्वारा भी सराहनीय सेवा सम्मान से नवाजा गया है उप निरीक्षक विशेष श्रेणी रमेश चंद्र भट्ट की इस उपलब्धि से जनपद ही नहीं बल्कि सितारगंज सहित समूचे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाता है तथा राज्य में भी राज्यपाल द्वारा सेवा के आधार पर विशिष्ट कार्य करने के लिए राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक एवं उत्कृष्ट सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाता है पुलिस पदक से सम्मानित होने के बाद उप निरीक्षक रमेश चंद्र भट्ट के सितारगंज स्थित उनके आवास पहुंचकर क्षेत्रवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं तथा सरल व सभ्य स्वभाव के रमेश चंद्र भट्ट की इस उपलब्धि पर सभी ने उनकी प्रशंसा की इसके अलावा उनके पैतृक गांव क्षेत्र में भी उनकी इस उपलब्धियों के लिए खुशी का माहौल है।बता दें कि रमेश चंद्र भट्ट की सादगी व ईमानदारी की चर्चा पुलिस महकमे के अलावा जनमानस में भी चर्चित है वह एक ईमानदार वक्त कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हैं।

You cannot copy content of this page