आप पार्टी की डिप्टी स्पीकर ने कांग्रेस के घोषणापत्र को बताया आप की योजनाओं का कॉपी पेस्ट।


सितारगंज। आम आदमी पार्टी की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने सितारगंज बिजटि चौक स्थित आप पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के घोषणापत्र को महज आप की योजनाओं का कॉपी पेस्ट बताते हुए इसे उत्तराखण्डियत के साथ भद्दा मजाक बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में 10 वर्ष कांग्रेस का राज रहा है। कांग्रेस का उत्तराखण्डियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र में 200 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर की बात कर रही। आप सह प्रभारी ने कहा कि 200 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को बस में फ्री सफर, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण ये देख के अच्छा लगा की कांग्रेस भी उत्तराखंड में केजरीवाल मॉडल लाना चाहती है। देवभूमि की जनता समझदार है, जब ओरिजिनल मौजूद है तो वो डुप्लीकेट क्यों चुनेगे? उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने घोषणापत्र में किये सभी वादों को पूरा करके दिखाया है और उत्तराखण्ड में भी अपने सभी वादों और योजनाओ को पूरा करके दिखाएगी। आप का घोषणा पत्र दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र से बिल्कुल अलग होगा। जो कि प्रदेश के हितों को ध्यान में रखकर सभी विधानसभाओ के क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित होगा।

You cannot copy content of this page