रामनगर। नशे की हालत में एक प्राइवेट बस में सवार वर्दी पहनें एक सिपाही ने जमकर हंगामा करने के अलावा बस में बैठे यात्रियों के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई भी की। सिपाही की इस हरकत से बस में मौजूद यात्री काफी परेशान रहे बस में मौजूद यात्री प्रेम बिष्ट ने बताया कि वह हल्द्वानी से रामनगर के लिए प्राइवेट बस में सवार हुआ था तथा कालाढूंगी से एक सिपाही वर्दी में बस में सवार हो गया। यात्री का आरोप है कि सिपाही शराब के नशे में था और इस सिपाही ने उसके साथ व अन्य यात्रियों के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की तो वही बस में मौजूद एक बुजुर्ग के साथ भी इस सिपाही ने अभद्रता करते हुए कुछ लोगों के साथ हाथापाई की। सिपाही की हरकत से परेशान यात्रियों ने बस के रामनगर पहुंचने के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए कोतवाली पुलिस कर्मियों के सहयोग से नशेड़ी सिपाही को कोतवाली पहुंचाया। आम इंसान का क्या होगा जब शराब के नशे में ही वर्दी में मौजूद सिपाही इस प्रकार की हरकत करेंगे। सिपाही की इस हरकत से एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। मामले में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि सिपाही का मेडिकल कराने के साथ ही उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए सिपाही के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।