सितारगंज। यूं तो इस कोरोना काल में प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइनस का पालन करना प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है ऐसा सभी जानते भी है और जो नही मानते उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा इस बात को समझाने के आदेश दिए गए हैं लेकिन फिर भी सरकारी गाइड लाइन का पालन करवाने में क्यों पीछे रह जा रहा है पुलिस प्रशासन। इसी बात का जीता जागता उदाहरण है सितारगंज नगर में रविवार के दिन 1 बजे भी खुली हुई ये दुकाने हैं जिनके लिए मानो कोई सरकारी आदेश मायने नही रखते और जैसे पुलिस प्रशासन भी इन्हें नहीं रोक रहा। अगर ऐसा ही रहा तो शायद अन्य दुकानदार भी पुलिस प्रशासन का मख़ौल उड़ाकर अपनी दुकानें खोल लेंगे। हालांकि पुलिस द्वारा रोजाना नगर में घूम घूम कर दुकानें बंद करवाई जाती है मगर फिर भी कुछ दुकानदार इस बात को क्यों नही समझ पा रहे। इस बात पर पुलिस का कहना है कि हमे अगर पता लगता है कि कही कोई दुकानदार गाइडलाइन का पालन नही कर रहा तो हम तत्काल कार्यवाही करते हैं।