कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग चोरियों का किया खुलासा ।

रामनगर। क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने कोतवाली में दो अलग अलग चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से रामनगर व पीरु मदारा क्षेत्र में चोरियों की कई घटनाएं घट चुकी हैं। जिसमें पुलिस ने मुकदमे पंजीकृत भी किए हैं। सीओ बलजीत सिंह ने बताया कि मामले में कोतवाली पुलिस व पीरु मदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। पकड़े गए आरोपियो ने पूर्व में कई गयी अन्य 4 चोरियों की बात भी कबूल की है। जिसमें पुलिस ने कौशल सिंह, कोमल सिंह वाइन के पिता महिपाल सिंह निवासी तेलीपुरा नई बस्ती रामनगर को गिरफ्तार किया है जबकि आरोपी महिपाल का रिश्तेदार अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है । पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने क्षेत्र में सभी चोरी की घटनाओं में लिप्त होने की बात कबूल की है। तथा उनके कब्जे से चोरी किए हुए गैस सिलेंडर, बर्तन के अलावा एलसीडी व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बीते दिनों मंडी समिति में स्थित एक गोदाम से शिव लालपुर निवासी विशाल को द्वारा रिफाइंड की टीन चोरी किए गए थे पुलिस ने इसे भी गिरफ्तार करते हुए इसके कब्जे से 23 टीन रिफाइंड के बरामद किये है। पुलिस ने दोनों चोरियों में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहनों को भी कब्जे में लेते हुए उन्हें सीज करने की कार्रवाई की है तथा आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर न्यायालय प्रस्तुत किया।

You cannot copy content of this page