रामनगर। देवभूमि व्यापार मंडल के कार्यालय में 27 सितंबर को प्रस्तावित भारत बंद को सफल बनाने के लिए रामनगर व आसपास के किसान नेताओं एवं राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में मौजूद किसान नेताओं ने भी इस बैठक में भाग लिया। बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों व गैस डीजल एवं पेट्रोल के दामों में की गई वृद्धि का विरोध किया है। किसान नेताओं ने कहा कि 27 सितंबर के भारत बंद को लेकर रामनगर में भी सभी लोगों से संपर्क कर इस बंद को सफल बनाने की अपील की जाएगी। बैठक में मौजूद लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून बिल का पुरजोर विरोध भी किया है।