रामनगर। बीती शाम चोरपानी के पास बड़ी नहर मे एक युवक के नहर में गिरने के बाद 8 किलो मीटर दूर जाकर उसका शव बरामद हुआ। घटना से परिजनों में मातम का माहौल छाया।
बता दें कि देर शाम रामनगर के चोरपानी के पास से बहने वाली बड़ी नहर में एक युवक गिर गया। जिसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को स्थानीयों लोगों के द्वारा दी गई। जिस पर पुलिस की टीम ने तुरंत ही बड़ी नहर में चल रहे पानी को कम करवाया। और युवक को बचाने का रेस्क्यू शुरू किया। दो से ढाई घंटे चलने वाले इस रेस्क्यू के बाद भी युवक पूर्णतः जीवत अवस्था मे नही मिला बल्कि नहर में आठ किलोमीटर दूर जाकर युवक मरणासन अवस्था मे बरामद हुआ। जिसको तुरंत ही उपचार के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वही फायरब्रीगेड निरीक्षक किशोर उपाध्याय ने बताया कि युवक लगभग 35 वर्ष का है, उन्होंने कहा कि युवक की शिनाख्त रामनगर के हिम्मतपुर डोटियाल पान सिंह पुत्र अनिल सिंह नेगी के रूप में हुई है। जो टेंपो चलाने का कार्य करता था। पुलिस द्वारा युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।