हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हल्द्वानी के दौरे पर हैं। कुमाऊं में उनका यह पहला दौरा है केजरीवाल के कुमाऊँ दौरे से कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिहाज से कुमाऊँ के वोटरों को साधने की कोशिश की जा रही है, हल्द्वानी आकर अरविंद केजरीवाल सबसे पहले मीडिया से मुखातिब हुए, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर बारी-बारी से उत्तराखंड की दुर्दशा करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि पिछले 21 सालों में केवल उत्तराखंड की दुर्दशा हुई है और अब आम आदमी पार्टी 21 साल की दुर्दशा को अगले 21 महीनों में ठीक करने का प्लान तैयार कर रही है, प्लान का पहला बिंदु उत्तराखंड में 300 यूनिट फ्री बिजली और किसानों को फ्री बिजली देने का है, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड आज पलायन प्रदेश बन गया है। अरविंद केजरीवाल ने हल्द्वानी में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो उत्तराखंड के हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराएंगे, उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं के लिहाज से 6 बिंदुओं पर अपनी घोषणाएं की, जिसमें हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराना, हर परिवार के एक बेरोजगार युवा को 5000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देना, सरकार बनने के 6 महीने के अंदर एक लाख सरकारी नौकरी तैयार करना, उत्तराखंड के बच्चों के लिए जॉब पोर्टल बनाया जाएगा, उत्तराखंड के युवाओं को सरकारी नौकरी में 80 प्रतिशत आरक्षण के साथ ही उत्तराखंड में एक नया मंत्रालय बनाने की घोषणा की जिसका नाम रोजगार और पलायन मंत्रालय होगा जो रोजगार और पलायन से जुड़े मुद्दों पर योजनाएं तैयार करेगा, उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली है और आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में
उत्तराखंड की जनता के बीच इन्हीं मुद्दों को लेकर जाएगी, वहीं पंजाब के सियासी हालातों पर बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब का कोई भी विधायक या कांग्रेस नेता हमारे संपर्क में नहीं है।