नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने खुद ही नालियों व तली झाड़ की सफाई करके किया सफाई अभियान आरंभ।

सितारगंज। क्षेत्र में आने वाले मानसून को देखते हुए नगर पालिका ने नगर के अंदर की मुख्य नालियों की तली झाड़ सफाई प्रारंभ करा दी है इससे पूर्व गलियों की छोटी नालियों की तली झाड़ सफाई प्रारंभ हो चुकी है आज पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने स्वयं तली झाड़ नाली की सफाई कर कार्य प्रारंभ करवाया उन्होंने बताया कि नगर के अंदर लगभग पिछले 4 वर्षों से सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है जिस कारण नगर की मुख्य नालियों को तोड़ दिया गया है जो अभी तक आधी अधूरी है बन नहीं पाई है तथा नालियों में सुंदरीकरण के कारण हुई तोड़फोड़ से नालियों में रोड़े पत्थर भर गए हैं जिस कारण पानी की समुचित निकासी रुक गई है और हल्की बारिश से भी सड़कों पर जलभराव हो जा रहा है जिसको देखते हुए नालियों की तली झाड़ सफाई प्रारंभ कर दी गई है ताकि सड़कों पर वर्षा काल में जलभराव ना हो सके किच्छा रोड खटीमा रोड जेल कैंप रोड मीना बाजार रोड महाराणा प्रताप से नकुलिया चौक के अतिरिक्त पंडरी खेड़ा चीनती मजरा तथा सोसाइटी से गुजरने वाली नालियों की तली झाड़ सफाई कराई जाएगी आज का कार्य प्रारंभ होने के समय पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे अधिशासी अधिकारी सरिता राणा सफाई इंस्पेक्टर जसवीर सिंह पालिका लिपिक राजेश अरोरा जय कुमार सफाई नायक धर्मवीर राजपाल विनय कुमार ठेकेदार मनोज बाल्मीकि तथा मौजूद रहे

You cannot copy content of this page