लॉकडाउन के चलते मध्यम वर्गीयो पर मंडरा रहा है रोजी रोटी का संकट। विद्यालय प्रबंधन न बनाये शुल्क का दवाब। कन्याल

(उत्तराखंड)सितारगंज। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी फकीर सिंह कन्याल द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर सितारगंज क्षेत्र में मध्यम वर्गीय परिवारों की आप बीती बताते हुए विद्यालयों द्वारा उन पर शुल्क का दवाब बनाने व केवल ट्यूशन शुल्क न लेकर पूरी फीस मांगने के सम्बंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि मध्यम वर्गीय परिवारों के इस चिंता के विषय पर ध्यान दिया जाए साथ ही उक्त मामले में जांच करवा कर विद्यालय प्रबंधनो द्वारा इस प्रकार की अनैतिकता बन्द करने के आदेश जारी करने की मांग भी की है। उन्हीने ज्ञापन में कहा है कि कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के विद्यालय तो पिछले लॉकडाउन से ही बंद चल रहे हैं फिर भी कई विद्यालय अभिवावकों पर ऑन लाइन शिक्षा का हवाला देते हुए केवल ट्यूशन शुल्क न लेकर पूरी फीस वसूलने के लिए दवाब बना रहे हैं। जिससे मध्यम वर्गीय परिवार के लोगो का मानसिक हनन भी हो रहा है। और यदि प्रदेश के मुखिया इस ओर ध्यान नहीं देंगे तो क्षेत्र के लोगों की समस्या का निवारण कैसे होगा। बता दें कि इन दिनों फकीर सिंह कन्याल अपनी समाज सेवी प्रवर्ती के कारण जगह जगह जाते हैं और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए प्रयासरत हो जाते हैं ।

You cannot copy content of this page