जिलाधिकारी ने सुनी ई चौपाल नानकमत्ता के ग्राम की समस्याएं।

जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने शुक्रवार को ई-चौपाल के माध्यम से उप तहसील नानकमत्ता के ग्राम बलखेड़ा की समस्याएं सुनी। ई-चौपाल में दर्ज हुई 48 समस्याएं, 23 समस्याओं किया गया निस्तारण, 1 घण्टे 09 मिनट चली ई-चौपाल।
जन समस्याओं के निस्तारण हेतु शुक्रवार को जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जिला कार्यालय के सभागार से ई-सामाधन चौपाल के माध्यम से उप तहसील नानकमत्ता के बलखेड़ा गांव की समस्याएं सुनी।
ई-चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं आवास चाहने, पेयजल तथा शौचालय, खड़ंजा निर्माण, राशन कार्ड आदि से सम्बन्धित रहीं। सीमा कौर, विमला कौर, उपासना देवी, कमला देवी, फूलवती, रामसिंह, अजीत सिंह, लक्ष्मी देवी, नीरा देवी, मोहनी देवी, प्रेमवती देवी, अंगूरी देवी, सरोजनी देवी ने प्रधानमंत्री एवं अटल आवास योजना में आवास में आवास बनवाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को अटल आवास योजना के अन्तर्गत पात्रता में आने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर प्रस्तावित करने तथा पीडी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सूची में शामिल व्यक्तियों को शीघ्रता से योजना का लाभ दिलाने तथा जिन पात्र व्यक्तियों का नाम सर्वे सूची में शामिल नहीं है, उनका नाम आगामी सर्वे सूची में अवश्य शामिल कराने के निर्देश दिये। लक्ष्मी देवी ने महिला समूह को प्रशिक्षण एवं ऋण उपलब्ध कराने की मांग की जिसपर जिलाधिकारी ने पीडी व जीएम डीआईसी को समूह की रूचि के अनुसार प्रशिक्षण तथा ऋण दिलाने के निर्देश दिये। कुंवर सिंह तथा ग्राम वासियों ने प्राथमिक विद्यालय बलखेड़ा में दुर्घटना की दृष्टि से खतरना यूकेलिप्टिस के पेड़ो का कटान करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने दुर्घटना सम्भांवित पेड़ों का प्राथमिकता से तत्काल पातन कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये।

You cannot copy content of this page