विधायक ने किया दो खुशियों की सवारी वाहनों का शुभारंभ।

रामनगर। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने स्वर्गीय राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में खुशियों की सवारी योजना के तहत दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने बताया कि यह योजना पहले भी चल रही थी लेकिन बीच में किन्ही कारणों चलते बंद हो गई थी। किंतु सरकार ने अब पुनः इसकी शुरूवात की है। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस वाहन का लाभ रामनगर के सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान घर जाने वाली महिलाओं को निशुल्क दिया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर मणि भूषण पंत ने बताया कि इस योजना के तहत अस्पताल में प्रसव के 48 घंटे बाद महिला व उसके बच्चे को निशुल्क घर छोड़ने की व्यवस्था की गई है साथ ही उन्होंने कहा कि रामनगर के अस्पताल में यदि बाहरी जनपदों की महिलाएं भी प्रसव के लिए आती है तो उन महिलाओं को भी घर तक छोड़ने की निशुल्क व्यवस्था इस योजना में की गई है उन्होंने बताया कि आज 5 महिलाओं को इस सुविधा का लाभ दिया गया है साथियों ने कहा कि इस सुविधा का लाभ लेने वाली महिलाएं व उनके परिजन 102 नंबर पर फोन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

You cannot copy content of this page