रामनगर। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष दीप गुणवंत के नेतृत्व में रानीखेत रोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाते हुए पकोड़े तल कर अपना विरोध दर्ज किया। प्रदेश उपाध्यक्ष दीप गुणवंत ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री जुमलेबाज प्रधानमंत्री हैं तथा उन्होंने अपने कार्यकाल में जुमलेबाजी के सहारे पूरे देश के नौजवानों को व बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज पढ़े-लिखे युवा रोजगार को लेकर परेशान हैं। इसलिए युवा कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है।