सितारगंज। हर गांव कोरोना मुक्त अभियान के तहत नानकमत्ता विधानसभा के सुनखरी में आम आदमी पार्टी ने ऑक्सीजन जांच शिविर लगाया।
पार्टी कार्यकर्ता जसविंदर सिंह व लखविंदर सिंह के सहयोग से सुनखरी नगला मुख्य मार्ग के किनारे लगाया गया। कैम्प में दर्ज़नों पुरुष व महिलाओं ने अपना टेम्परेचर व ऑक्सिजन लेबल चेक करवाया। सभी ग्रामीण स्वस्थ निकले।
कार्यक्रम में उपस्थित आम आदमी पार्टी के जिला महामंत्री बिशन दत्त जोशी ने बताया कि नानकमत्ता विधानसभा में कई स्थानों पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरदार नाजर सिंह ने बताया के कर्नल अजय कोडियाल के आने के बाद से भारी संख्या में पूर्व सैनिक पार्टी से जुड़ रहे हैं और आम आदमी पार्टी आगामी चुनावों में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस कार्यक्रम में कमल जोशी व मोहन सिंह नेगी भी उपस्थित रहे।