सरस्वती शिशु मंदिर सितारगंज व शक्तिफार्म में मेधावी छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत।

सितारगंज। सरस्वती शिशु मंदिर रतनफार्म का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, मुख्य अतिथि संजीव गोयल समिति अध्यक्ष शीतल सिंघल प्रबन्धक महेश मित्तल प्रधानाचार्य निताई मण्डल ने सर्वप्रथम मां सरस्वती व भारत माता के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रधानाचार्य निताई मण्डल ने बताया कि विधालय में सर्वोच्च स्थान खुशी विश्वास कक्षा यूकेजी ने 89.42 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान शेखर हालदार कक्षा 7 ने 85.05 और तृतीय स्थान वंशिका मिस्त्री कक्षा तृतीय ने 84.45 अंक प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया है।अध्यक्ष शीतल सिंघल ने कहा कि वर्ष भर की मेहनत व लगनशीलता से ही बच्चे अपना भविष्य तय करते हैं और इस मेहनत में गुरुजनों का विशेष योगदान रहता है।प्रबन्धक महेश मित्तल ने कहा कि कोविड में स्कूल बन्द होने के बाद भी बच्चों का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा,विधा भारती द्वारा संचालित शिशु मंदिर के आचार्यों की लगनशीलता से ही इतना सुन्दर परीक्षा परिणाम आया है। इस मौके पर अध्यक्ष शीतल सिंघल, प्रबन्धक महेश मित्तल, प्रधानाचार्य निताई मण्डल,संजीव गोयल,देवदास हालदार, रामचन्द्र मिस्त्री,कृष्णपद राय,सुधीर मिस्त्री,मनोज मण्डल,विपुल विश्वास, गणेश हालदार, गौतम मिस्त्री आदि रहे।


वहीं आज सितारगंज सरस्वती शिशु मंदिर में भी वंदना स्थल विद्यालय की प्रबंध समिति के सम्मानित पदाधिकारियों आचार्य परिवार एवं अभिभावक बंधुओं की उपस्थिति में विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया कक्षा में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिशुओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।,विद्यालय स्तर पर पूर्व प्राथमिक वर्ग में बहिन नवजोत कौर ,प्राथमिक वर्ग में बहिन रिषिका गंगवार तथा पूर्व माध्यमिक वर्ग में बहिन अनुष्का शर्मा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया। परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया गया। इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमराव सिंह मनराल, दिनेश सिंह दरम्वाल प्रधानाचार्य ,व्यवस्थापक राजकुमार सीडाना, पवन बड़सीवाल, शिवपाल चौहान संघ प्रचारक भरत, पवित्रा राणा उपस्थित रहे। इसी अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य तुला राम को सेवानिवृत्त होने पर उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया अंत में प्रधानाचार्य दिनेश सिंह दरम्वाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page